Almora : रा.महा विद्यालय गुरुड़ाबांज में विद्यार्थियों को एड्स को लेकर किया जागरूक

विश्व एड्स दिवस एक दिवसीय शिविर, विविध प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में आयोजित एक दिवसीय शिविर…

विश्व एड्स दिवस एक दिवसीय शिविर, विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में आयोजित एक दिवसीय शिविर में छात्र—छात्राओं को एड्स के कारण व निवारण के विषय में जागरूक किया गया। निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई तथा सफाई कार्य किया गया।

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोज भोज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद छात्र—छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. मंजू चंद्र ने छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘युवा शिक्षित छात्र—छात्राओं द्वारा ही समाज को जागरूक कर इस एड्स लाइलाज बीमारी से बचा जा सकता है। बौद्धिक सत्र में एनएसएस अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा विश्व एड्स दिवस उपलक्ष्य में एड्स फैलने के कारण व निवारण एड्स बिमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए हमारा क्या प्रयास होना चाहिये आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

शारीरिक सत्र में छात्र—छात्राओं द्वरा एड्स दिवस पर निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा महाविद्यालय की स्वच्छ्ता एवं सौन्दर्यकरण हेतु स्वयं सेवियों द्वारा श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत घास व झाड़ियों का कटान, परिसर की साफ सफाई आदि कार्य किए गए। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेवियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. मनोज भोज, रा.से.यो. अधिकरी जसवीर सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. मंजू चंद्रा, डॉ. राजीव कुमार सक्सेना, देवेंद्र कुमार, हिमांशु पंत व समस्त छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *