HomeUttarakhandDehradunUttarakhand News: कांग्रेस के मंथन शिविर में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के...

Uttarakhand News: कांग्रेस के मंथन शिविर में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखे सुझाव और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश

ऋषिकेश: ऋषिकेश में कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय मंथन शिविर में कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सम्मुख रखे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का प्रयास करते हुए कार्यकर्ताओं के सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया।

मंथन शिविर में शिरकत कर रहे अल्मोड़ा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया है कि शिविर में खासकर चुनाव घोषणापत्र में उत्तराखंड राज्य की जनता के हितों को शामिल करने और युवाओं के सपनों को साकार करने के संबंध में मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए हैं, जिनसे उत्तराखंड के भविष्य को संवारा जा सके। उन बिंदुओं पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशेष जोर देते हुए कार्य करने पर बल दिया। शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आश्वस्त किया कि पार्टी उनके विचारों पर अमल कर आगे बढ़कर कार्य करेगी और बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर भाजपा की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। शिविर में वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया है।

इधर श्री कर्नाटक ने कहा है कि शिविर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम करेगा और कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राज सभा सांसद प्रदीप टम्टा, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, दीपिका पांडे, उप नेता करन मेहरा सहित पार्टी के कई विधायक एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments