— प्रशासन व पालिका ने शुरू की बाजपुर भेजने की पहल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगर में गौवंशीय आवारा पशुओं से निजात मिलेगी। इसके लिए प्रशासन व पालिका ने पहल शुरू कर दी है। इन पशुओं को पकड़कर बाजपुर गौशाला भेजा जाएगा। इसके साथ आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर पालिका क्षेत्र को गोवंश के आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका व प्रशासन ने ठान ली है। इसी सिलसिले में इन गौवंशीय आवारा पशुओं को बाजपुर गौशाला भेजने की तैयारी के सिलसिले में आज अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि पशुओं के परिवहन के दौरान पशु क्रूरता नियमों का पालन अवश्य किया जाए।
बैठक में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एमके यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र में वर्तमान में 30 से 35 आवारा बैल, सांड एवं गायें चिह्नित की गई हैं। जिससे आमजन को कई समस्याएं उठानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि इन पशुओं को बाजपुर गौशाला में भेजने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। एडीएम मर्तोलिया ने इसके साथ ही आवारा कुत्तों एवं बंदरों के आतंक से भी निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी उदयशंकर, तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।