👉 नये प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में जुटे
👉 ओपीडी में भी दे रहे वक्त, नाक—कान—गला रोगियों को बड़ी राहत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की व्यवस्थाओं में बेहतरी लाई जाएगी और इसके लिए प्रयास चल रहे हैं, ताकि मरीजों व तीमारदारों को कोई परेशानियां नहीं होने पाए। यह बात जिला अस्पताल में हाल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर चुके डा. एचसी गढ़कोटी ने कही है। खास बात ये है कि डा. गढ़कोटी के कार्यभार ग्रहण करने से नाक, कान व गले से बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बड़ी राहत मिली है। डा. गढ़कोटी अस्पताल के प्रशासनिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के साथ ही ओपीडी में मरीजों का चेकअप व उपचार भी कर रहे हैं।
उन्होंने एक खास मुलाकात में बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की कोई कमी नहीं है। बेहतर तालमेल एवं कुशल व्यवहार के साथ काम करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि मरीजों को अच्छी सुविधा मिले और तीमारदार परेशान नहीं होने पाएं। चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखी जाएं। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही स्वच्छता बनाये रखने पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से डा. एचसी गढ़कोटी अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों व व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में जुटे हैं। खास बात ये है कि प्रशासनिक दायित्यों को निभाने के साथ ही वह ओपीडी में भी पर्याप्त समय दे रहे हैं, जहां नाक, कान व गले संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों का नियमित चेकअप कर उपचार दे रहे हैं। यहां तक कि जांचें व आपरेशन भी कर रहे हैं। इससे नाक, कान व गले संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को काफी राहत मिली है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नाक—कान—गला विशेषज्ञ डा. एचसी गढ़कोटी ने गत 17 जून 2023 को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पदभार संभाला है, इससे पहले वह बेस अस्पताल में इस पद पर कार्यरत रहे।