सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा कि नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत यदि वास्तव में जन भावना के अनुरूप फैसला लेना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन भावनाओं के विपरीत लिए गये समस्त फैसलों को वापस लेना चाहिए।
केवल सती ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जन भावनाओं के खिलाफ लिए गए गैरसैंण मंडल व जिला विकास प्राधिकारण को जन हित में तुरंत वापस लेना चाहिए। तभी उनका वह बयान सार्थक होगा, जिसमें उनका कहना है कि उनकी सरकार जन भावनओं के अनुरूप ही फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि सीएम को अपनी सरकार में शुरूआत का पहला कार्य यही करना चाहिए। सती ने कहा कि उत्तराखंड में दो ही मंडल की आवश्यकता है — कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल, तीसरे मंडल की तो कभी मांग ही नही रही। हालांकि उत्तराखंड में जिलों की मांग जरूर रही है, पर वह तो आज तक पूरी नही हुई है। आंखिर सीएम ने तीसरे मंडल की जो घोषणा कर दी उसका आधार समझ से परे है। सती ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण भी स्थगित नही, बल्कि समाप्त किया जाना चाहिए। कमेटी बनाकर उक्त मामले को लटकाना उचित नही है। पूर्व में भी इसमें कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी सरकार के पास जमा हो चुकी है। जिसमें कमेटी ने विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की सिफारिश की है। सती ने कहा कि अब नए सीएम ने भी बंशीधर भगत की अध्यक्षता में एक कमेटी और बना दी है। सती ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। उस पर रोक लगनी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री बदलने से कुछ नही होगा, परिवर्तन जनता को दिखाई भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के विधायक व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को भी इन मांगों में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
Almora News : पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार के जन भावनाओं के विपरीत लिए गए फैसलों को तत्काल वापस लें नव नियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत : सती
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा कि नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत यदि वास्तव में जन भावना के अनुरूप फैसला…