अल्मोड़ा : खस्ताहाल रानीधारा मार्ग में तत्काल शुरू करें सुधारीकरण कार्य, यूथ कांग्रेस ने दिया 15 रोज का अल्टीमेटम, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यूथ कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रानीधारा मोटर मार्ग में अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यूथ कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रानीधारा मोटर मार्ग में अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण करने की मांग की। साथ ही प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि सुधारीकरण का काम शुरू नही हुआ तो जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर का रानीधारा मार्ग जो कि लिंक रोड भी है। पिछले तीन वर्षों से बेहद खस्ताहाल स्थिति में है। बारिश की स्थिति में ये सड़क कीचड़ के नाले में परिवर्तित हो जाती है, जिससे आम जनता को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस सड़क में तीन वर्ष पहले सम्बन्धित विभाग द्वारा पेयजल लाईन डाली गयी थी, परन्तु उसके बाद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए ना तो जल संस्थान ने और ना ही लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की सुध ली।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज

विगत तीन वर्षों से ये सड़क इतनी बुरी स्थिति में है कि यहां से गुजरने वाले दर्जनों दुपहिया वाहन चालक इस सड़क में गिरने से चोटिल हो चुके हैं तथा कितने चौपहिया वाहन इस सड़क के बड़े गढ्ढों में टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यही नहीं इस सड़क की हालात इतनी खराब है कि पैदल चलने वाले लोग भी इस सड़क में पैर मुड़ने से चोटिल हो चुके हैं। बारिश में सड़क का मलवा बहकर लोगों के घरों में घुस रहा है तथा घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। जो कि सम्बन्धित विभाग के लिए शर्म की बात है।

ज्ञापन में कहा गया कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की रिहायशी कालोनी रानीधारा की इस सड़क का इस तरह से बदहाल स्थिति में होना साफ प्रदर्शित करता है कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की इस सड़क पर नजर ही नहीं पड़ी, क्योंकि यदि अधिकारी जरा भी गंभीर होते तो विगत 3 वर्षों से यह सड़क इस बदहाल स्थिति में नहीं होती। ज्ञापन के माध्यम से यूथ कांंग्रेस ने मांग की है कि पन्द्रह दिन के भीतर रानीधारा रोड में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जाए।

यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर इस सड़क में डामरीकरण नहीं किया गया तो यूथ कांंग्रेस जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागों की होगी।

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं : सचिन पायलट

ज्ञापन देने वालों में यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष दीपक साह, राबिन भण्डारी, आशुतोष जोशी, पुनीत प्रभात, राहुल अधिकारी, उज्जवल जोशी, हरीश कुमार, गौरव राठोर, अनस अहमद, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रत्येश पान्डेय, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, अंकित गुप्ता, एडवोकेट कवीन्द्र पन्त, प्रांजल गुप्ता, हिमांशु बिष्ट आदि शामिल रहे।

श्रीनगर : मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

उत्तराखंड : जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, सरकार ने दिए देवस्थानम बोर्ड को तैयारी पूरी करने के निर्देश

भारत में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पिछले 24 घंटों में 62 हजार 224 नए केस, एक लाख से अधिक ने जीती जंग

अब छोटे उद्योगों के पंजीकरण के लिए केवल आधार-पैन कार्ड आवश्यक – नितिन गडकरी

Crime News : पत्नी की गंदी वीडियो—फोटो सोशल मीडिया में कर दी अपलोड, पति गिरफ्तार

Crime News : लड़की को बहुत महंगी पड़ी social media में अंजान युवक से दोस्ती, पहले दुराचार किया, फिर रचाया ब्याह और छोड़ कर भाग निकला

Uttarakhand : महिला ने कुल्हाड़ी के वार से पति की कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *