अल्मोड़ा : सेना की नई भर्ती प्रक्रिया तत्काल करें निरस्त, कबीना मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सेना में अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं ने आज युवा संघर्ष समिति के बैनर तले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन सौंपकर युवा हित में नवीन भर्ती प्रक्रिया को तुरंत निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सेना के सभी प्रमुखों द्वारा सेना भर्ती की नीतियां बतायी गई हैं, जो कि सरासर युवाओं के साथ धोखा है। कुछ बिंदुओं के माध्यम से वह अपनी बात सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं। उनकी प्रमुख मांगों में TOD को तुरंत निरस्त करने, जिनके फिजिकल हो चुके हैं उनका रिटर्न जल्द करने, 02 साल से भर्ती न आने से जिनकी उम्र बढ़ गई है उनको उम्र में दो साल की छूट देने की मांगें शामिल हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया कि युवा वर्ग की बात को वह अपने स्तर से केंद्र सरकार के समक्ष रखें।
ज्ञापन देने वालों में चंदन सिंह मेहरा, दीपांशु मेहरा, मयंक सिंह मेहरा, जीवन सिंह नेगी, दीपक सिंह मेहरा, शंकर प्रसाद, रजत मेहरा, राहुल अधिकारी, प्रदीप परिहार, प्रमोद कुमार, हरीश आर्या, यश्वंत टम्टा, नवल किशोर, सूरज कुमार, वैभव पांडे आदि शामिल रहे।