HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार,...

लालकुआं ब्रेकिंग : धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, प्रशासन मौन

लालकुआं। लालकुआं तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है सब कुछ स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमला है कि शांत बैठा हुआ है पूरे तहसील क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है।

उत्तराखंड : दो बच्‍चों के पिता ने प्रेमिका से बात करने के बाद जहर खाकर दी जान

बताते चलें कि शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है अवैध खनन रोकने के लिए शासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दिये है इसके बाद भी लालकुआं तहसील क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी व मिली भगत के चलते निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम ट्रैक्टर-ट्राली पर मिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर रहे है।

वहीं क्षेत्र के कई लोगों ने इस बाबत स्थानीय प्रशासन से शिकायत भी लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है। हल्दूचौड़ क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध खनन का व्यापार जोरों पर है वहीं क्षेत्रीय जरूरतमंदों को अच्छे दामों पर बेच कर ट्राली द्वारा निर्धारित जगह पर मिट्टी भरकर ले जाते हैं।

कोरोना अपडेट : नए केसों में गिरावट, मौतों का आकड़ा स्थिर

सूत्रों कि माने तो हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में खेतों से शासन के मानक के अनुरूप तीन फुट तक ही खुदाई की जा रही है इतना ही नहीं अवैध रूप से लदी मिट्टियां लेकर सड़क पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर उनसे हादसे आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी इन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

उत्तराखंड : बेटी ने मां को मारा चाकू, होमगार्ड व पुलिस कर्मियों को भी दांत से काटा

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों का कहना है कि अब तक कहीं से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub