अल्मोड़ा: 05.18 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार

✒️ पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की साझा टीम को रात मिली बड़ी सफलता ✒️ वाहन में ढोये जा रहे थे अवैध देशी शराब के 5,760…

05.18 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार

✒️ पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की साझा टीम को रात मिली बड़ी सफलता

✒️ वाहन में ढोये जा रहे थे अवैध देशी शराब के 5,760 पव्वे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी सिलसिले में रानीखेत में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। गत रात्रि संयुक्त टीम ने पिकअप से तस्करी कर ढोई जा रही 05.18 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है। जिसमें एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है।

मामले के मुताबिक गत सोमवार रात रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग पर निकली थी, तो रानीखेत तहसील अंतर्गत ऐना गांव से करीब 500 मीटर आगे बग्वालीपोखर की ओर से कोरीछीना की तरफ आ रही पिकअप संख्या यूके-01, सीए-1427 को रुकने के​ लिए इशारा किया, लेकिन रोकने के बजाय वाहन चालक अचानक वाहन को वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उसे रोक लिया। वाहन में सिर्फ वाहन चालक ही मौजूद था। उससे पूछताछ की गई, तो उसने वाहन में अवैध शराब होने की बात बताई। इस पर पिकअप की तलाशी ली गई, तो कुल 120 पेटियों में 5,760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई।

पूछताछ में चालक कुन्दन सिंह कनवाल ने बताया कि यह अवैध शराब तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक कुन्दन सिंह कनवाल पुत्र भूपाल सिंह कनवाल, निवासी लोअर मालरोड खत्याड़ी, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को सीज कर​ लिया। आरोपी चालक के खिलाफ कोतवाली रानीखेत में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 05.18 लाख रुपये है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बलबीर सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी, कांस्टेबल मो. यामीन, राजेश भट्ट, दीवान सिंह, वीरेंद्र सिंह, होमगार्ड हरीश फर्त्याल शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *