बेतालघाट में वांछित गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अपराधियों, अवैध हथियारों, नशे के कारोबारियों और फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद नैनीताल पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए — रामनगर में अवैध तमंचे के साथ एक शातिर को दबोचा, मुखानी क्षेत्र से अवैध शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा और बेतालघाट से लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
रामनगर पुलिस ने गुण्डागर्दी करने वाले को अवैध तमंचे सहित दबोचा
पुलिस को विगत कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ गुण्डागर्दी कर रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई।
बृहस्पतिवार को तेलीपुरा रोड पर बलवीर सिंह उद्यान गेट के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने अल्फेज पुत्र रफीक निवासी आरटीओ रोड, शंकरपुर भूल, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़िए — असंतुलित होकर खाई में गिरा, मौत
अरोपी के कब्जे से एक अवैध 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना रामनगर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई सादिक हुसैन, कांस्टेबल विपिन शर्मा, कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम और कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।

मुखानी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी पुलिस को सफलता मिली।
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एसआई नरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने खुशालपुर चौराहे से लगभग 200 मीटर स्कूल की ओर से पंकज कुमार आर्य पुत्र पनि राम निवासी उपरोक्त को 87 टेट्रा पैक संतरा मसालेदार देसी शराब (खाम) के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़िए — भूस्खलन जोन क्वारब रात को बंद
इस संबंध में थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल पूरन सिंह और कांस्टेबल परविंदर राणा शामिल रहे।

बेतालघाट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने मु.स.सं. 13/25 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट में वांछित चल रहे सोनू भयार पुत्र सरजीत निवासी भवानीगंज रामनगर को दिनांक 18.09.2025 को रामनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय नेगी, HC नवीन पांडेय और शेर सिंह शामिल रहे।

