HomeCrimeहल्द्वानी: कई जगह बरामद की अवैध शराब, 06 तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: कई जगह बरामद की अवैध शराब, 06 तस्कर गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते जनपद में पुलिस सघन चेकिंग कर रही है और इसमें आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में जिले में अवैध शराब बरामद करते हुए 06 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

चेकिंग अभियान के तहत जिले में अलग-अलग 06 मामलों 154 पव्वे देशी शराब, 470 पाउच व 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 06 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली लालकुआ की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभय उर्फ कुलवंत पुत्र जगदीश सिंह, निवासी वर्मा कालोनी लालकुआं, नैनीताल को रेलवे कॉलोनी पटरी के पास से 73 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ तथा दीपक मण्डल पुत्र प्रकाश मण्डल निवासी निर्मल कालोनी लालकुआं नैनीताल को 143 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ रेलवे फाटक घोड़ानाला के पास से पकड़ा। इसके अलावा घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल सिंह निवासी वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर, लालकुआं, नैनीताल को उसके घर के पास से 154 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली हल्द्वानी की पुलिस ने रवि साहनी पुत्र विश्वेशर साहनी निवासी केसरवानी काम्पलैक्स के पास बरेली रोड, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को 52 पव्वे देशी दबंग शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। थाना काठगोदाम की पुलिस टीम ने काठगोदाम के गौलापार खेड़ा क्षेत्र में गोविंदग्राम गांव में ट्यूबवेल की आड़ में अभिषेक राम पुत्र नीरज राम निवासी गोविंदग्रम गौलापार को अवैध 102 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली भवाली की पुलिस ने संजय शर्मा पुत्र हरि चंद्र शर्मा, निवासी मोना भवाली के कब्जे से 100 पाउच देशी अवैध शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments