शिव—शिव : पवित्र जागेश्वर धाम में अवैध शराब का कारोबार, ग्रामीणों का प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां जागेश्वर धाम में लंबे समय से हो रही अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के खिलाफ महिलाओं व स्थानीय नागरिकों का आक्रोश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां जागेश्वर धाम में लंबे समय से हो रही अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के खिलाफ महिलाओं व स्थानीय नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्रवासियों ने यहां जोरदार प्रदर्शन कर इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जागेश्वर धाम मन्दिर के आस—पास अवैध शराब ब्रिकी लगातार हो रही है। पूर्व में भी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किये जाने के बाद भी कोई भी कार्यवाही स्थानीय व जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके हैं। (आगे पढ़ें)

वक्ताओं ने कहा कि अवैध शराब की ब्रिकी में कुछ स्थानीय लोग संलिप्त हैं। ग्राम पंचायत जागेश्वर में शराब के कारण कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व ही राजन राम पुत्र प्रताप राम की मृत्यु शराब के कारण अल्प आयु में ही हो चुकी है। इस घटना के बाद आम जन मानस महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय जनप्रतिनिधि एक जन आन्दोलन की रणनिति बना रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अवैध शराब ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर इस कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

प्रदर्शन में ग्राम पंचायत फुलई जागेश्वर की प्रधान प्रेमा देवी, आशा देवी, शांति देवी, दीपा देवी, लीला देवी, गंगा देवी, महेश राम, रवि कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, राजा प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *