— एसटीएफ पंतनगर की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता
— बागेश्वर जनपद निवासी हैं तीनों तस्कर युवक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एसटीएफ की पैनी निगाह व सक्रियता से चरस की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। तीन चरस तस्कर भी गिरफ्तार कर लिये गए हैं। यह बड़ी सफलता एसटीएफ पंतनगर की टीम ने हासिल की है, जिसमें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा। तीनों गिरफ्तार आरोपी बागेश्वर जनपद के हैं।
हुआ यूं कि पंतनगर एसटीएफ के इंचार्ज विपिन चन्द्र जोशी को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद बागेश्वर व चमोली जनपद से सटे देवाल कस्बे से 03 युवक चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। फिर क्या था एसटीएफ ने जाल बिछाया और स्थानीय पुलिस की मदद लेकर बुधवार देर सांय देवाल ब्लाक के संगम मैदान से चरस की तस्करी करते हुए हुकम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह दानू, निवासी भराकांडे कपकोट, अनिल रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चिकोली वनलेख कपकोट एवं चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह, निवासी ग़ैरखेत तहसील कपकोट जिला बागेश्वर को 18.877 किलोग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
टीम में स्थानी स्तर पर देवाल के चौकी इंचार्ज दिनेश पवार एवं आरक्षी राजेश मौजूद रहे, जबकि पंतनगर एसटीएफ की टीम से एसआई विपिन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में चंद रोज से देवाल एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहकर नजर रखे हुए थी। इस टीम में आरक्षी मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, किशोर कुमार, अमरजीत सिंह, महेंद्र गिरी एवं सुरेंद्र कनवाल शामिल रहे। यह एसटीएफ की बड़ी सफलता है। इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के तस्करों में खलबली मचने की आशंका जताई जा रही है। बड़ी मात्रा में चरस की खेप पकड़े जाने पर चमोली व बागेश्वर पुलिस भी हरकत में आई है।