— 17 नवंबर को 320 पदों के लिए आयोजित होगा मेला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जो भी अर्ह अभ्यर्थी कंपनी में प्रोडक्शन ट्रेनी व टेक्निकल एसोसिएट बनने के इच्छुक हों, तो 17 नवंबर 2022 को अल्मोड़ा जिले के ब्लाक मुख्यालय ताड़ीखेत में आ सकते हैं। जहां 320 पदों के लिए कंपनी क्यूस कार्प लिमिटेड रूद्रपुर रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि क्यूस कार्प लिमिटेड रूद्रपुर द्वारा आगामी 17 नवम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 (20 पद नियमित) पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा है। इसी प्रकार टैक्नीकल एसोसिएट के 50 (40 पद नियमित) के लिए शैक्षिक योग्यता बी.टेक (इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक और कम्प्यूटर साइंस) 2020, 2021 एवं 2022 बैच है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी साक्षात्कार के आधार पर करेगी। उन्होंने कहा है कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 17 नवम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों, बायोडाटा एवं 02 पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर कर सकते हैं।