Almora News: खाद्य सामग्री की परेशानी हो, तो फोन करें और मदद पाएं—बिट्टू कर्नाटक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा कोरोनाकाल व कोविड कर्फ्यू से प्रभावित लोगों की मदद करने का…

















सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा कोरोनाकाल व कोविड कर्फ्यू से प्रभावित लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा गया है। इसी क्रम में उन्होंने आज विकासखंड भैसियाछाना व हवालबाग के जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के किट भेजे। उल्लेखनीय है कि श्री कर्नाटक द्वारा विगत ढाई माह से लगातार कोरोना प्रभावितों, जरूरतमंदों, टैक्सी चालकों, लोक कलाकारों, निजी स्कूल के कर्मचारियों आदि को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। जो लोग उनके पास आकर रसद प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें अपने सहयोगियों के माध्यम से उनके निवास स्थान तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि संकटकाल में कोई भी व्यक्ति भोजन एवं रसद जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित नहीं रहे, ऐसा उनका प्रयास है। श्री कर्नाटक ने जरूरतमंदों से अपील की कि जिस किसी को खाद्य सामग्री आदि की आवश्यकता हो, वह उन्हें व्यक्तिगत तौर पर फोन कर अथवा उनके व्हाट्सएप नंबर में संपर्क कर अपनी जरूरत को बता सकते हैं, ताकि उन तक रसद सामग्री पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *