सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार स्नान करने आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए

हरिद्वार| सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार स्नान करने आ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। जी हां हरिद्वार पुलिस ने सोमवती स्नान को…

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार स्नान करने आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए

हरिद्वार| सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार स्नान करने आ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। जी हां हरिद्वार पुलिस ने सोमवती स्नान को लेकर हरिद्वार शहर क्षेत्र में 20 फरवरी का ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

🚦 सोमवती स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 19 फरवरी को 4 बजे से 20 फरवरी रात 10 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

🚦 दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनोंके लिए रूट एवं पार्किंग-
➡️ दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्यति ढ़ाबा-गुरुकुल कांगड़ी-सर्विस लेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया
➡️ पार्किंग-अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू

➡️ यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
➡️ दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर-एस.एम.तिराहा- शनिचौक- मात्रसदन पुलिया
➡️ पार्किंग- बैरागी कैंप पार्किंग

🚦 पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग- पंजाब/ हरियाणा – सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-NH344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी-हरिद्वार
➡️ पार्किंग- अलकनन्दा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमकादड टापू

➡️ यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
➡️ पंजाब/हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- NH344 होते हुए- नगला इमरती- कोर कालेज- बहादराबाद बाईपास- हरिलोक तिराहा- गुरुकुल कांगडी- सर्विस लेन सिंहद्वार – देशरक्षक तिराहा – बुढीमाता – श्रीयंत्र पुलिया।
➡️ पार्किंग- बैरागी कैम्प पार्किंग

➡️ यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- NH344 होते हुए-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर- जगजीतपुर-एस०एम०तिराहा- शनिचौक-मात्रसदन पुलिया
➡️ पार्किंग- बैरागी कैम्प पार्किंग

🚦 नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद – चिडियापुर – श्यामपुर- चण्डीचौकी-चण्डीचौक
➡️ पार्किंग- ( दीनदयाल – पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
(बड़े वाहनों के लिए) नजीबाबाद- चिडियापुर-श्यामपुर 4.2 डायवर्ट किया जायेगा
➡️ पार्किंग गौरीशकर-नीलधारा

🚦 सिडकुल / शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
सिडकुल / शिवालिक नगर चौक- भगत सिंह चौक- रानीपुर मोड-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग

🚦 दिल्ली की तरफ NH 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा।

🚦 सोमवती स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 19.02.2023 समय 16:00 बजे से दिनांक 20.02.2023 समय 22:00 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
➡️ यातायात का दबाव बढ़ने पर रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लानः-
सभी रोड़वेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे तथा यातायात का अत्यधिक दबाव बढने पर निम्न व्यवस्था लागू की जायेगी।
➡️ देहरादून से हरिद्वार से आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा । (वापसी इसी मार्ग से)
➡️ देहरादून / ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपालीफार्म- रायवाला-हरिद्वार सिंहद्वार – जगजीतपुर – फेरूपुर- सुल्तानपुर- लक्सर- बालावाली – बिजनौर-नजीबाबाद । (वापसी इसी मार्ग से)
➡️ शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।

Somvati Amavasya 2023

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व मान गया है, इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं, जो अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस साल की पहली सोमवती अमावस्या 20 फरवरी के दिन पड़ रही है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। सोमवती अमावस्या का व्रत विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती साथ ही पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाती हैं।

उत्तराखंड : शिवरात्रि पर वीडियो बनाने को गंगा में कूदा छात्र, लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *