हल्द्वानी न्यूज : जरा सा जागरूक हों तो बच सकते हैं कोरोना से
हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई भयभीत है, लेकिन हल्द्वानी शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के ग्राहकों में इसका कोई भय नहीं दिख रहा है। यहां शारीरिक दूरी की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। यहां कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल के वावजूद आम दिनों की तरह ही जनजीवन चल रहा है। यह देख जागरूक लोग भयभीत हैं। कोरोना को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बैनर पोस्टर लगाने से लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूक लोग भयावहता तो समझते हुए पालन भी कर रहे हैं, लेकिन हल्द्वानी शहर की भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में नियमों को तारतार किया जा रहा है। यहां बगैर शारीरिक दूरी का पालन किए ग्राहकों का हुजूम उमड़ रहा हैं। कोरोना की दवा अब तक नहीं आई है। ऐसे में जागरूकता ही बचाव है। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।