अल्मोड़ाः आप कुशल शिल्पी, बुनकर या उद्यमी हैं, तो पाईये ईनाम

जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये उद्योग विभाग ने मांगे आवेदन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगर आप कुशल उद्यमी, शिल्पी या बुनकर हैं, तो आवेदन कीजिए और पाईये जिला स्तरीय पुरस्कार। प्रथम पुरस्कार 06 हजार और द्वितीय पुरस्कार 04 हजार रुपये मिलेगा।
जी हां, जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा की महाप्रबंधक मीरा बोरा ने बताया कि विगत वर्षों की भॉति चालू वर्ष 2023-24 में भी हस्तशिल्प, हथकरघा, लघु उद्योग में जिला स्तरीय पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए पात्रता हेतु जनपद का मूल निवासी होना आवश्यक हैं। कुशल शिल्पी/बुनकर/उद्यमी होना चाहिए। इसके लिए वांछित अभिलेख आधार कार्ड/शिल्पी परिचय पत्र, निर्धारित प्रारूप में आवेदन, शिल्प/उद्योग की फोटो/उत्पादित नमूने और आवेदन शुल्क के रुप में 50 रुपये का बैंक डाफ्ट प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन 20 सितम्बर, 2023 की शाम 5 बजे तक कार्यालय, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, अल्मोड़ा में प्रसतुत करने हैं।