शिक्षण संस्थाओं के इर्द-गिर्द तंबाकू उत्पाद व नशीले पदार्थ बेचे, तो खैर नहीं

👉 बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा ने दिए सख्त निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विद्यालयों के दो सौ मीटर की परिधि में किसी…

शिक्षण संस्थाओं के इर्द-गिर्द तंबाकू उत्पाद व नशीले पदार्थ बेचे, तो खैर नहीं

👉 बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा ने दिए सख्त निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विद्यालयों के दो सौ मीटर की परिधि में किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं और कहा जहां ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के समीप तंबाकू उत्पाद व अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए नियमित चेकिंग करने के निर्देश उपजिलाधिकारी व पुलिस महकमे को दिए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग से इस पर पैनी नजर रखने को कहा है। यह भी कहा है कि कहीं ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी जाए।

मंगलवार को जिला कार्यालय में एनकार्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति को चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा की और कहा कि नशा मुक्ति अभियानों में तेजी लाई जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों के आसपास किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु की बिक्री पर नजर रखें। विद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के आसपास धूम्रपान व गुटखा बेचने वालों व नाबालिगों को गुटखा, धम्रपान व अन्य मादक पदार्थ विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नशे से होने वाले नुकसान संबंधी पोस्टर विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थालों पर लगाने को कहा। विद्यालयों में काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता के साथ ही छोपमारी करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ नवीन जोशी, वन विभाग के श्याम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *