✍️ मैगड़ीस्टेट में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में दर्जा मंत्री ने दी कड़ी हिदायत
✍️ कैंप में दर्ज हुई 42 शिकायतें, डीएम आशीष ने दिए कई निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की तहसील गरुड़ के मैगड़ीस्टेट में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर को सम्बोधित करते हुए दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि एक ही शिकायत बार—बार मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस शिविर में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, आवास आदि से जुड़ी 42 समस्याएं/शिकायतें दर्ज हुई।
विधायक पार्वती दास ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया है, इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करेंगे। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अधिकांश शिकायतें एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास संबंधी मामलों पर सीडीओ को क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कई अन्य समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कंधार निवासी बहादुर सिंह की श्रम विभाग का पोर्टल न चलने व विभाग से समय पर अपेक्षित लाभ नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीओ को दिए।
बहुउद्देशीय शिविर में पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग,डेयरी विकास विभाग,उद्यान व कृषि एवं सेवायोजन विभाग द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों ने अपने—अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। शिविर में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश सिंह रावत, राजू लोहनी, सीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, डीएचओ आरके सिंह, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, ईई लोनिवि संजय पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।