Almora: अनूसचित जाति के लोगों की जमीन नियम विरुद्ध बेची, तो नपेंगे अधिकारीः गोरखा

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष की मौजूदगी में दुर्गम क्षेत्र नैल में लगा बहुद्देश्यीय शिविर शिविर में उठीं सौ से अधिक समस्याएं, त्वरित निस्तारण के…

  • अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष की मौजूदगी में दुर्गम क्षेत्र नैल में लगा बहुद्देश्यीय शिविर
  • शिविर में उठीं सौ से अधिक समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा के निर्देश एवं मौजूदगी में जिले के दुर्गम क्षेत्र स्याल्दे ब्लाक अंतर्गत नैल में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित सौ से अधिक समस्याएं ग्रामीणों ने उठाई। वहीं स्टाॅलों से सरकारी योजनाओं से रूबरू हुए। उपाध्यक्ष ने कहा कि नियम विरुद्ध अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि बेचने का प्रयास करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जनपद के विधानसभा सल्ट के अति दुर्गम क्षेत्र एवं विकासखंड स्याल्दे अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज नैल में प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग द्वारा गत मंगलवार को एक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। तहसीलदार भिकियासैण निशा रानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पीसी गोरखा का स्वागत किया। इस बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के जरिये सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की मौजूदगी में क्षेत्र के लोगों ने कई समस्याएं उठाई। शिविर में स्वास्थ विभाग के 20, पशुपालन विभाग के 15, समाज कल्याण के पेंशन व कन्या धन के 16, कृषि 21, उद्योग विकास 8, लोक निर्माण विभाग 11, आवास 19, भूमि संबंधी 5 शिकायतें प्राप्त हुईं।

उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने संबंधित अधिकरियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा की अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को धारा 143 के तहत कोई भी अधिकारी बेचने का प्रयास ना करे और अगर यह बात आयोग के संज्ञान में आई, तो इसमें लिप्त अधिकरियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख स्यालदे करिश्मा टम्टा, प्रधान संगठन अध्यक्ष कुंदन लाल, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र नैल प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नैल सुषमा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, गिरीश चंद्र, भुवन रावत, नवीन चंद्र जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक लेखाकार राकेश गोस्वामी समेत जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *