Bageshwar News: गरुड़ गंगा में पुल नहीं बना, तो भड़क उठे कांग्रेसी, सड़क व पुल के मुद्दे को लेकर विधायक का पुतला फूंका
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील गरुड़ के गरुड़ गंगा में पुल नहीं बनने और सड़क निर्माण नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेसजनों ने इसके लिए विधायक को जिम्मेदार बताते हुए विधायक चंदन राम दास का पुतला दहन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ता गरुड़ में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि देवनाई, बंतोली बाया कौसानी मोटर मार्ग पर गरुड़ गंगा नदी पर सड़क व पुल आज तक नहीं बन पाया है। यह सड़क सात पहले खोद कर रख दी। तब से लेकर आज तक इसकी सुध तक नहीं ली गई। टेंडर में साढ़े पांच किमी सड़क स्वीकृत थी, लेकिन सड़क को आधा काटकर रोक दिया। इस सड़क से दस गांव जुड़ने थे। पुल नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय विधायक भी सड़क निर्माण में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने विधायक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया। चेतावनी दी जब तक मांग पूरी नहीं होती वह चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, गणेश कुमार्, गौरव पाठक, जगदीश पांडे, रमेश चंद्र, शिवराम, धर्मगिरी आदि मौजूद रहे।