👉 कुमाऊं गढ़वाल ट्रक यूनियन की गरुड़ में बैठक में चेतावनी
👉 नई कार्यकारिणी गठित, बिष्ट अध्यक्ष, रावत व रावल महामंत्री
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कुमाऊं गढ़वाल ट्रक यूनियन की गरुड़ में सम्पन्न बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें दिनेश बिष्ट को अध्यक्ष, प्रकाश रावल व धीरज रावत को महामंत्री चुना गया। ट्रक मालिकों ने पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी दी है।
यूनियन की नवगठित कार्यकारिणी में चामू सिंह, महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, केदार सिंह को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र पाठक सचिव, संजय फर्स्वाण को कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह भौर्याल को यूनियन का संरक्षक चुना गया जबकि सुबोध लाल साह, केदार सिंह, कुंदन कबडोला, बलवंत रावत, सुरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस दौरान वाहन मालिकों ने वाहनों में हुए बदलाव को देखते हुए मैदानी क्षेत्रों की तर्ज पर पहाड़ो में भी 25 प्रतिशत लोडिंग क्षमता बढ़ाने, ट्रक चालकों का पुलिस उत्पीड़न तत्काल रोकने, ओवरलोडिंग होने पर चालान परिवहन विभाग से ही कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो संपूर्ण सप्लाई बंद कर दी जाएगी और बेमियादी हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर मोहन सिंह भरड़ा, गोविंद सिंह बाफिला, शंकर सिंह, महेंद्र सिंह परिहार, राजेन्द्र भरड़ा, प्रकाश रावल, महावीर सिंह, आदि मौजूद थे।