HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: जरूरत पड़ी, तो पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता व डाक कर्मी ने दिया...

Bageshwar: जरूरत पड़ी, तो पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता व डाक कर्मी ने दिया खून

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला अस्पताल बागेश्वर में उपचार करा रहे दो मरीजों को बी—पॉजिटिव व बी—निगेटिव रक्त की जरूरत पड़ गई। अस्पताल में इस ग्रुप ब्लड की कमी होने पर डाक कर्मी प्रमोद पांडे व पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल ने रक्तदान किया।

मालूम हो कि गीता ने 12वीं तथा प्रमोद ने आठवीं बार रक्तदान किया। जिला अस्पताल में दोनों मरीजों का उपचार चल रहा है। उनके शरीर में रक्त की कमी को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल खून चढ़ाने की बात कही। रेडक्रॉस सोसायटी के‌ कन्हैया वर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर अपील की। जिसे देखकर दोनों ने जिला रक्त कोषागार में रेडक्रॉस की मदद से एक-एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर डॉक्टर सावित्री तिवारी लैब टेक्निशियन योगेश धर्मसक्तू, चंद्रभानु गड़िया और रेडक्रॉस जिला समीति सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub