सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने थानाक्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित कर उन्हें गांवों में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस लाइन से प्राप्त एक—एक जोड़ी वर्दी व सिलाई की धनराशि भी ग्राम प्रहरियों को प्रदान की गई।
गोष्ठी में ग्राम चौकीदारों को उनके अधिकारी एवं कर्तव्य बताए तथा उन्हें गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने एवं गांव में आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना पुलिस को देने की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
इसके अलावा वर्तमान में कोविड—19 महामारी की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये तथा ग्राम चौकीदारों को अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों मे दूर रहने एवं अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों से कोई सम्बन्ध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया। उन्हें हिदायत दी गयी कि यदि कोई ग्राम चौकीदार किसी अवैध कारोबार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रहरियों को 04-04 मास्क भी दिये गये।
अन्य खबरें
उत्तराखंड : बकरी चराने जंगल गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, बरामद हुआ क्षत—विक्षत शव