घर और दुकान में घुसे विशाल वाइपर सांप (Viper Snake), ऐसे किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में आए दिन विषधर सांपों का मिलना एक आम बात हो चुकी है। वन विभाग ने गत दिवस यहां दो…

घर और दुकान में घुसे आए विशाल वाइपर सांप, ऐसे किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में आए दिन विषधर सांपों का मिलना एक आम बात हो चुकी है। वन विभाग ने गत दिवस यहां दो सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इन वाइपर सांपों (Viper Snakes) की लंबाई करीब 6 फुट नापी गई।

दुकान व घर में वाइपर सांप, हड़कंप

गत दिवस खत्याड़ी में सिमकनी के पास ज्योति प्रकाश अल्मिया के आवास एवं बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान के भीतर वाइपर सांप घुस आया। जिसकी सूचना विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन दरोग भुवन लाल टम्टा रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।


वन दरोगा ने बताया कि खत्याड़ी में सिमकनी मैदान के पास एक आवासीय परिसर में घुस आए सांप का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। यह एक अलमारी के भीतर घुस गया था। वहीं, बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान में घुस आये सांप को भी सुरक्षित पकड़ लिया गया।

करीब 06 फुट की थी लंबाई

दोनों सांपों को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक उनके प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छेाड़ दिया गया। वन दरोगा भुवन लाल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सर्प करीब 5 से 6 फुट लंबे थे। यह दोनों वाइपर स्नेक थे।

किंग कोबरा (नागराज) : जितना शर्मीला उतना ही विषैला, जानिए कितना खतरनाक !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *