Big Breaking : मुसलाधार बारिश के चलते उफनाई कोसी, पहाड़ से गिरा विशाल बोल्डर, जाम हुआ अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
बीती रात से लगातार रूक—रूक कर हो रही बारिश के चलते कोसी नदी ने विकराल रूप ले लिया है। अतिवृष्टि के चलते हल्द्वानी—अल्मोड़ा एनएच पर पहाड़ से मलबे—पत्थरों की बरसात हो रही है। इस बीच शुक्रवार को पहाड़ी से बोल्डर गिरने से यातायात भी काफी देर के लिए बाधित हो गया।

आपको बता दें कि अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के पर्वतीय भू—भागों में गत रात्रि से रूक—रूक कर बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिसके चलते संपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह—जगह भूस्खलन व पहाड़ से मलबा—पत्थर आने की सूचनाएं आ रही हैं। शुक्रवार को यहां सुयालबाड़ी में पहाड़ से बोल्डर गिरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब आधे घंटे तक वाहन जहां के तहां फंसे रह गये।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

इस बीच सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस चौकी से कानि आनंद राणा, नंदन भाकुनी व प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंच गये। निर्माण कंपनी के तय्यब खान भी पहुंच गये। जिन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए तत्काल जेसीबी मंगवा जाम खुलवाया। इधर यह सूचना मिल रही है कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में कई अन्य स्थानों पर भी पहाड़ से मलबा गिर रहा है।

हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग
उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 3 घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले