सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के लोअर माल रोड स्थित खोल्टा मोहल्ले के लोग बिजली कटौती से आजिज आ चुके हैं। करीब एक सप्ताह से बार-बार क्षेत्र में बिजली गुल हो रही है। सुबह बिजली घंटों रुला रही है, तो दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है। इस कड़ी सर्दी में इस बीच हर रोज सुबह घंटों बिजली कटौती हो रही है। लोग शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन विभागीय हठधर्मिता ऐसी है कि समस्या जस की तस बनी है।
कई रोज से खोल्टा क्षेत्र में बिजली की लुकाछिपी चल रही है। एक तरफ कड़ी सर्दी पड़ रही है और सुबह लोगों को बिजली की खासी नितांत जरूरत पड़ती है। मगर कड़ी सर्दी में पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सुबह बिजली कटौती हो रही है। बिजली गुल होने के बाद घंटों तक बहाल नहीं हो रही है। दिन में जब बिजली रहती भी है, तो कब गुल हो जाए, कोई भरोसा नहीं। इसके अलावा कई बार सांझ ढलते ही बिजली गुल हो रही है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं दिनभर में कई बार बिजली की आंखमिचैली चल रही है। कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, मगर समस्या अपनी जगह पर है। उपभोक्ताओं ने पुरजोर मांग की है कि क्षेत्र में इस समस्या से विभाग जल्द निजात दिलाई जाए, अन्यथा लगातार इस समस्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अल्मोड़ा न्यूजः कड़ी सर्दी में मुंह चिढ़ा रही घंटों बिजली कटौती, खोल्टा क्षेत्र के उपभोक्ता आए आजिज, आक्रोश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर के लोअर माल रोड स्थित खोल्टा मोहल्ले के लोग बिजली कटौती से आजिज आ चुके हैं। करीब एक सप्ताह से बार-बार क्षेत्र…