सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले को लेकर कोतवाली में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुरक्षा समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर मंथन हुआ। व्यापारियों ने अपनी दिक्कतें रखी और उनके समाधान की मांग की।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेले को भव्य बनाया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा आदि की पुख्ता व्यवस्था होगी। होटल आदि प्रतिष्ठान बिना सत्यापन के कमरे आदि नहीं देंगे। बिना आइडी प्रूफ के कोई भी नहीं ठहर सकता है। संदिग्ध और अराजक प्रवृत्ति के व्यक्ति की सूचना भी देंगे। प्रतिदिन राजिस्टर पर आने-जाने वालों का विवरण अंकित करेंगे। सीसीटीवी कार्यशील दशा में रखेंगे। वाहनों की निश्चित पार्किंग स्थल होना चाहिए। सड़क पर खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा। व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाव आदि की जानकारी दी गई।