✍️ जिला अस्पताल में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आज जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की और परिवार नियोजन के बारे में समझाया। वहीं आशाओं व आशा फेसिलेटरों को विभाग की मजबूत कड़ी बताते हुए उनसे अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट ने जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित विषयों पर जानकारी दी और आशाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सभी अपने—अपने क्षेत्र में आमजन को जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में अधिकाधिक जागरूक करें। इसके साथ ही दो बच्चों के बीच फासला रखने के लिए भी सजग करने पर जोर दें। इस क्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हेमलता ने अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की उपयोगिता व परिवार नियोजन के सुरक्षित तरीकों के विषय में आशाओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि आशाएं इस पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन में अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन करेंगी। वहीं परिवार नियोजन के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीती पंत, परामर्शदाता भावना जोशी, आकेएसके काउंसल हेमा ह्यांकी, जिला डाटा मैनेजर संजय जोशी, आशा समन्वयक गोकुलानंद जोशी, फार्मासिस्ट रवि मिश्रा, आशा फेसिलेटर ममता वर्मा समेत आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्तियां एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं।