अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के स्यालीधार क्षेत्र अंतर्गत आज ग्राम स्याली में एक मकान में गैस सिलेंडर में हुई लीकेज से अचानक आग लग गई। इस दौरान घर में रखे तमाम कपड़े, राशन, बिस्तर इत्यादि जल कर खाक हो गया। हालांकि अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे देवेन्द्र लाल पुत्र जैत राम के घर में अचानक गैस लिकेज के कारण आग लग गई। इस बीच तमाम ग्रामीण वहां जमा हो गये और आग बुझाने में जुट गये। इस बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। करीब दोपहर 1:30 बजे अग्निशमन व गांव वालों की सहायता से आग बुझाई जा सकी। मकान स्वामी ने बताया कि इस अग्निकांड में बच्चों की किताबें, कपड़े, बिस्तर व राशन जल गया है। इधर मौके मे मौजूद ग्राम प्रधान पल्लवी देवी, पूर्व प्रधान महेश कुमार व ललित प्रसाद, चन्दन राम, हितेश नेगी व अन्य ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल का आभार जताया। उन्होंने प्रभावित को मुआवजा देने की मांग भी की है।
उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now