Holi : हल्द्वानी में कल भी खेली जाएगी होली, सिर्फ खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

📌 बहुत से लोगों ने आज नहीं मनाया त्योहार, कल होगी धूम 📍 प्रमुख त्योहारों पर मतभेद के चलते जनता परेशान 📌 पर्वतीय समाज के…

हल्द्वानी में कल भी खेली जाएगी होली
📌 बहुत से लोगों ने आज नहीं मनाया त्योहार, कल होगी धूम

📍 प्रमुख त्योहारों पर मतभेद के चलते जनता परेशान

📌 पर्वतीय समाज के अधिकांश लोगों ने आज नहीं मनाई छलड़ी

HOLI 2024: हल्द्वानी में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आज तमाम सरकारी कार्यालय बंद रहे। विद्वानों के मतभेद के चलते आज बहुत से लोगों ने होली का पर्व नहीं मनाया। कल मंगलवार को भी अब हल्द्वानी में होली मनायी जायेगी। डीएम नैनीताल ने कल भी जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि बैंक व कोषागार खुले रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अलग-अलग पंचांग में छलड़ी को लेकर मतभेद बना रहा। हालांकि आज सोमवार को भी होली मनाई गई, लेकिन बहुत से लोग कल होली मनाने जा रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि पंचागों में अब हर साल होली, रक्षाबंधन जैसे पर्वों को लेकर अलग—अलग मत देखे जा रहे हैं। जिस कारण आम जनता में त्योहारों को लेकर संशय की स्थिति रहती है। कम से कम होली जैसा पर्व तो पूरे देश में एक साथ मनाया जाना चाहिए था।

मैदानी व पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के अलग—अलग पंचाग

दरअसल हल्द्वानी में पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों के लोगों की मिली—जुली आबादी है। मैदानी इलाकों के रहने वाले अधिकतर लोग काशी विश्व पंचाग के अनुसार चलते हैं। वहीं दूसरी ओर पर्वतीय समाज भाष्कर और रामदत्त पंचाग के अनुसार तीज त्योहार और शुभ कार्य संपन्न कराते हैं। यही कारण है कि इस बार भी होली को लेकर अलग—अलग दिन निर्धारित रहे।

भाष्कर और रामदत्त के पंचाग के अनुसार खास तौर पर पर्वतीय समाज के लोग गल मंगलवार 26 मार्च को होली मनायेंगे। ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती के अनुसार होली (छरड़ी) काशी पंचांग के अनुसार 25 और प्रतिष्ठित गणेश मार्तंड और श्री तारा पंचांग के अनुसार कुमाऊं में 26 मार्च को मनाई जाएगी। दंपती टीका 27 मार्च को होगा।

दो प्रमुख संस्थाओं ने की अलग—अलग घोषणा

हल्द्वानी की सबसे बड़ी संस्था पर्व निर्णय सभा के अध्यक्ष पंडित जगदीश चंद्र भट्ट के अनुसार होली पर्व उदयापिनी प्रतिपदा में होती है इसलिए भाष्कर और रामदत्त पंचाग के अनुसार छरड़ी होली पर्व 26 मार्च को ही मनाई जाएगी। वहीं, रामलीला कमेटी हल्द्वानी ने आज सोमवार को होली मनाने का फैसला दिया था। रामलीला कमेटी के महंत गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि काशी विश्व पंचाग के अनुसार 25 मार्च को होली रही।

इधर जिलाधिकारी नैनीताल ने प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए कल मंगलवार 26 मार्च को होली का अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पूर्व तक मंगलवार को कार्यालय खुले रहने की घोषणा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *