हल्द्वानी : प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव को मिली राम बारात की जिम्मेदारी

हल्द्वानी| श्रीरामलीला मंचन 2022 के आयोजन में श्रीराम बारात की जिम्मेदारी प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव को मिली है। जिसकी तैयारी के लिए पदाधिकारियों…

हल्द्वानी| श्रीरामलीला मंचन 2022 के आयोजन में श्रीराम बारात की जिम्मेदारी प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव को मिली है। जिसकी तैयारी के लिए पदाधिकारियों की बैठक मीरा मार्ग में हुई। बैठक में भव्य राम बारात निकालने के लिए जिम्मेदारी बांटी गई।

बताया गया कि राम बारात 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे राधा कृष्णा मन्दिर, लटूरिया बाबा आश्रम बरेली रोड से चल कर रामलीला मैदान को प्रस्थान करेगी।

बैठक में अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम सयोंजक हरिमोहन आरोड़ा, हेमन्त साहू्, हरीमोहन आरोड़ा, रूपेन्द्र नागर, नन्द किशोर, लाला जायसवाल, पदम पाल, दिनेश अग्रवाल, दीपू, नन्नू गुप्ता, शिव कपूर, अमित आसवानी, विवेक शर्मा, सुशील गुप्ता, राम रूप गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *