HomeUttarakhandNainitalCDS परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु ने किया देशभर में टॉप, IMA...

CDS परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु ने किया देशभर में टॉप, IMA देहरादून के लिए चयन

UPSC CDS II Final result 2021 में हल्द्वानी के हिमांशु ने किया टॉप

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवा-युवती लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। एक बार फिर संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु पांडे (Himanshu Pandey of Haldwani) ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

हिमांशु का चयन IMA देहरादून के लिए हुआ

सीडीएस परीक्षा में टॉप आने पर हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हल्द्वानी निवासी हिमांशु बचपन से ही सेना में अफसर बनना चाहते थे। बेटे की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से पढ़ाई की है। सीडीएस का फ़ाइनल रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखा जा सकता है।

Himanshu of Haldwani topped the CDS exam

आज शुक्रवार शाम जारी हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सीडीएस परीक्षा में देश में पहला स्थान पाने वाले हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई। 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। हिमांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ निरंतर सेना में जाने की तैयारी में जुटे रहे।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे के पिता विद्युत विभाग में कॉन्टैक्टर के पद पर कार्य करते हैं, तथा उनकी माता ग्रहणी है। हिमांशु को बचपन से देश सेवा करने की इच्छा थी। इसी को देखते हुए पिछले कई सालों से तैयारी में जुटे हुए थे आज जहां उन्होंने सीडीएस परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है। हिमांशु की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध धरोहर ‘फूलों की घाटी’ | Valley of Flowers

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments