पलट गई तेज रफ्तार यात्री बस, यात्रियों में मची चीख—पुकार, 17 घायल, 04 गम्भीर
सीएनई रिपोर्टर, सितारगंज

खटीमा से किच्छा जा रही एक यात्री बस सितारगंज के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस दौरान बस सवार 50 यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 04 को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खटीमा से किच्छा को जा रही यात्री बस में चालक—परिचालक सहित 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विरेंद्र नगर, सितारगंज के पास पहुंचने पर अचानक चालक मोबाइल पर बात करने लगा। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में लगभग 17 यात्रियों को चोटें आई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों को मिल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सभी घायलों को एंबूलेंस से निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 04 गम्भीर घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और इस प्राइवेट बस चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।