✒️ अल्मोड़ा के 07 केंद्रों में 2315 थे पंजीकृत, पहुंचे मात्र 760
सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की परीक्षा का आज रविवार को आयोजन हुआ। परीक्षा तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गई, लेकिन 50 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों द्वारा UKSSSC का यह एक्जॉम छोड़ दिया गया। जो कि हैरत में डालता है।
उल्लेखनीय है कि UKSSSC की सचिवालय सुरक्षा संवर्ग परीक्षा (Secretariat Security Cadre Exam) हेतु नगर में 07 केंद्र थे। इसमें कुल 02 हजार 315 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जबकि आज रविवार को जब परीक्षा हुई तो केवल 760 ही मौजूद रहे। यानी 1555 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे।
अल्मोड़ा में आज रविवार सुबह 11 बजे से दिन में 01 बजे तक पहली पाली में परीक्षा संपन्न कराई गई। जनपद के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के चौकस इंतजाम देखे गए। काफी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया था।
इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि अलमोड़ा नगर के 07 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि यहां कुल 2315 पंजीकृत थे। जिनमें से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की परीक्षा में 760 ने परीक्षा दी है। वहीं, 01 हजार 555 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
Click To Read – IAS Interview Questions : दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर !