HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: यहां पहली बार ओपन माइक किस्सागोई का रोचक कार्यक्रम

Almora News: यहां पहली बार ओपन माइक किस्सागोई का रोचक कार्यक्रम

—ईजा स्टूडियो का आयोजन, प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में उदयशंकर संगीत एवं नृत्य एकादमी, अल्मोड़ा में पहली बार ओपन माइक-किस्सागोई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अल्मोड़ा जिले समेत हल्द्वानी, पिथौरागढ़ व कुमाऊं के अन्य क्षेत्रों से तीन दर्जन से अधिक की संख्या में युवा प्रतिभाओं ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर कविता, कहानी, लोकगीत, किस्सागोई आदि विधाओं के माध्यम से युवाओं ने पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया।

आयोजक मनीष मेहता ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम अल्मोड़ा शहर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। जल्द ही पहाड़ की संस्कृति व परंपराओं पर केंद्रित और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति का संरक्षण व पहाड़ के युवाओं को आगे लाना है। साहित्यकार त्रिभुवन गिरि, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट व शिक्षक कल्याण मनकोटी ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने हर्षवर्धन, भूमिका पांडेय, कनक जोशी, आकांक्षा जोशी, डॉ. दीपा गुप्ता, ललिता रावत, हेमलता, गर्वित जोशी, भास्कर भौर्याल आदि की रचनाओं को श्रोताओं ने सराहा। कार्यक्रम के संयोजन में अंकित जोशी, डॉ. पवनेश ठकुराठी, दीपक नगरकोटी, ललित तुलेरा, वीरेंद्र सिंह सिजवाली, हरीश कांडपाल, कमल जोशी, हिमांशु बनोला, ललित बिष्ट आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या व ज्योति ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub