सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एसओजी टीम एवं झिरोली पुलिस ने एक किलोग्राम से अधिक अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर पकड़ी गई 3535 बोतल अंग्रेजी और 303 लीटर देशी शराब सीजेएम के निर्देश पर पुलिस द्वारा नष्ट की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के कड़े निर्देशों के चलते पुलिस अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक झिरोली कैलाश सिंह नेगी एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग की। इस दौरान काफलीगैर बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्ति प्रताप सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम- बाछम, पोस्ट-खाती, थाना-कपकोट, बागेश्वर से पूछताछ की गई और चेक किया। तो इसके कब्जे से 1.024 किलाग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और थाना झिरौली में उसके खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, बालकृष्ण, आरक्षी विनोद चन्द्र जोशी, भुवन चन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, एसओजी के संतोष सिंह शामिल थे।
बड़ी मात्रा में शराब नष्ट
बागेश्वर: पूर्व में बागेश्वर कोतवाली, कपकोट, कांडा और झिरौली थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने मालता पुलिस लाइन के समीप 3535 बोतल अंग्रेजी और 303 लीटर देसी शराब को नष्ट किया। पुलिस ने बीते दिनों आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी। जिसके तहत 3535 बोतल अंग्रेजी और 303 लीटर देशी शराब जब्त की। आबकारी में दर्ज 124 मामलों का निस्तारण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कमेटी गठित की। एसडीएम हरगिरी की अध्यक्षता में सीओ शिवराज सिंह राणा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेटवाल, सहायक दाऊद सिद्दकी ने थाने और सदर मालखाना के आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का निस्तारण किया। अवैध जब्त शराब को नष्ट किया गया।