बागेश्वर: इधर महाशिवरात्रि, उधर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आंगनबाड़ी केंद्र नुमाइशखेत में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। वह कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने मांगें पूरी होने तक आंदोलन करने की चेतावनी…

इधर महाशिवरात्रि, उधर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आंगनबाड़ी केंद्र नुमाइशखेत में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। वह कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने मांगें पूरी होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटक गए हैं। पुष्टाहार आदि वितरण भी नहीं हो पा रहा है।

शुक्रवार को महशिवरात्रि पर्व पर अवकाश था। बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ धरना दिया। कहा कि उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है। वह प्रतिमाह 18 हजार रुपये मानदेय की मांग कर रही हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपये का प्रावधान करने को कहा। गोल्डन कार्ड जारी करने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर कार्य बहिष्कार जारी रखने का एलान किया। इस दौरान राहिला, देवकी रावल, नीमा गोस्वामी, आनंदी, जानकी चौबे, हेमा लोहनी, गीता पांडे, साेनू आर्य, जगदम्बा, बीना कनवाल, षष्टी साह, विमला देवी, सीमा साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *