सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार बेहद घटी जरूर है, मगर कोरोना की दूसरी लहर अभी अपना अस्तित्व बनाए हुए है। ऐसे में अभी भी सावधानी बरतना जरूरी है। आज अल्मोड़ा जिले में 08 और बागेश्वर में 03 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अल्मोड़ा: जिले में आज मिले 08 नये कोरोना संक्रमित केसों में से रानीखेत, ताड़ीखेत व लमगड़ा के 01—01, भैसियाछाना ब्लाक के 03 व हवालबाग ब्लाक के 02 केस शामिल हैं।
बागेश्वर: आज जिले में 03 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं और एक मरीज 01 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी कोरोना संक्रमण की 400 सैंपल भेजे गये हैं। अब एक्टिव 28 केसों में से 05 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं और 23 घर में आईसोलशन में हैं।
Big Breaking: अल्टो कार खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर शव खाई से निकाले
Breaking: चमड़खान में मंदिर से पूजा करने के बाद सीढ़ी पर बैठी वृद्ध महिला पर गिरा चीड़, दर्दनाक मौत