- वर्तमान में अल्मोड़ा दर्जनभर परिवारों को दी जा रही आर्थिक मदद
- घर बनाने को दिए एक परिवार को दिए सवा लाख
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अत्यंत गरीबी झेल रहे परिवारों के लिए प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली मददगार साबित हो रही है। दूर दिल्ली की इस संस्था ने मदद के हाथ अल्मोड़ा तक पहुंचाएं हैं। गरीबी की श्रेणी से जरूरतमंद परिवारों को यह संस्था मकान बनाने, शिक्षा, स्वरोजगार व लड़की शादी के लिए निःस्वार्थ भाव से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। वर्तमान में अल्मोड़ा में दर्जनभर परिवारों को मदद की जा रही है।
प्लस एप्रोच फाउंडेशन दिल्ली द्वारा बीपीएल व अन्तोदय श्रेणी के दायरे में आने वाले पात्र लोगों को मकान निर्माण, स्वरोजगार व शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। जिसका लाभ अल्मोड़ा में भी करीब दर्जनभर पात्र लोग उठा चुके हैं। ऐसे जरूरतमंदों को मदद के लिए फाउंडेशन से जुड़े लोग आगे आ रहे हैं। अल्मोड़ा से भी कुछ लोग हैं, जो मदद की ऐसी पहल के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इन्हीं में शुमार रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा के चेयरमैन मनोज सनवाल हैं।
श्री सनवाल ने बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन ने अल्मोड़ा के निकटवर्ती चितई निवासी लता कांडपाल के परिवार को मकान बनाने के लिए 01.25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। इनके अलावा शीतलाखेत क्षेत्र के मटेना में 10 गरीब परिवारों की आर्थिक मदद की जा रही है। यह मदद घर बनाने, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, कोचिंग व गरीब कन्या की शादी इत्यादि के लिए निःस्वार्थ भाव से की जा रही है। इसमें प्लस फाउंडेशन के अध्यक्ष आरसी गुप्ता, गेल के अध्यक्ष रह चुके फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कर्नाटक समेत अल्मोड़ा निवासी सतीश, मनोज सनवाल, किरीट तिवारी, गजेंद्र पाठक व प्रताप बिष्ट आदि सहयोग कर रहे हैं।