26 अगस्त से शुरू होंगी देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं

देहरादून। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं में जल्द ही नई तेजी आएगी। 26 अगस्त से देहरादून से पिथौरागढ़ और देहरादून से अल्मोड़ा (Dehradun to Pithoragarh and…

केदारनाथ के लिए हेली सेवा का सफर महंगा हुआ, 3 साल बाद बढ़ा किराया

देहरादून। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं में जल्द ही नई तेजी आएगी। 26 अगस्त से देहरादून से पिथौरागढ़ और देहरादून से अल्मोड़ा (Dehradun to Pithoragarh and Dehradun to Almora) के लिए रोजाना हेली सेवा (Heli Service) शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में आश्वासन दिया।

पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की आवश्यकता

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भेंट कर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की जरूरत है। वर्तमान में तीन हवाई रूट पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिए एयरलाइन के चयन की प्रक्रिया रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गतिमान है।

नैनी सैनी एयरपोर्ट 2 बी से 3 सी में अपग्रेड की मांग

मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक इस संबंध में एयरलाइंस का चयन कर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नैनी सैनी एयरपोर्ट के सामरिक महत्व को देखते हुए इसे 2 बी से 3 सी में अपग्रेड किया जाना चाहिए, जिस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि जल्द ही इस संबंध में उत्तराखंड सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू किया जाएगा। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार, अपर सचिव नागरिक उड्डयन उषा पाडी, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर भी मौजूद रहे।

26 से हेली सेवाएं / Heli Services From 26

मुख्यमंत्री धामी ने पवन हंस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा के सुचारू संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोड़ने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 अगस्त से प्रत्येक दिन पवन हंस की हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाए।

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का होगा ओएलएस सर्वे

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुमाऊं की एयर कनेक्टिविटी के लिए पंतनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रस्तावित है। उन्होंने इसके विस्तारीकरण को ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस (ओएलएस) सर्वे का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने 30 नवंबर तक ओएलएस सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गौचर व चिन्यालीसौड़ के दो छोटे एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार करने निर्देश भी अपने अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़े : धामी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मोहर, एक नजर में पढ़ें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *