सीएनई रिपोर्टर
चमोली के गोदी बैंड में अवैध निर्माण तोड़ने आई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया। इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं, जिनमें से दो को गम्भीर चोटें आई हैं। नगर पंचायत व तहसील प्रशासन के कई लोग भी चोटिल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी ब्लॉक के गोदी बैंड में सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को आज जैसे ही पुलिस पहुंची उनकी ग्रामीणों के साथ बहस हो गई। इस बीच ग्राम नखनियणा के ग्रामीण वहां काफी संख्या में एकत्रित हो गये।
प्रशासन ने जैसे ही अतिक्रमण तोड़ना शुरू किया अचानक दूसरी ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें एक पुलिस कर्मी और महिला कानिस्टेबल गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। नगर पंचायत व तहसील प्रशासन के भी कई लोगों को चोटें आई हैं।
अचानक हुए इस हमले से पुलिस प्रशासन को जान बचाकर भागना पड़ा, किंतु अब यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर गठित की गई टीम पर भारी पथराव हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस उभद्रवियों के खिलाफ अब जल्द ही सुसंगत कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि पोखरी ब्लॉक के गोदी बैंड में कई लोगों द्वारा लंबे समय से नगर पंचायत व राजस्व की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। कई निर्माण भी कर दिये गये हैं। जिसे हटाने को लेकर ही आज पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम वहां गई थी, लेकिन यह बवाल हो गया।
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी