उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारियों को निर्देश

Uttarakhand Weather Update| उत्तराखंड में बादल जमकर बरस रहे हैं ऐसे में मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक राज्यभर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आज 8 और 9 जुलाई को टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
10 और 11 जुलाई को टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्यभर में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर चल रहे है, जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग भी बंद हो रहे है। इस दौरान निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।
जिलाधिकारियों को अलर्ट
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्यभर में भारी बारिश के कारण हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।
