AccidentTehri GarhwalUttarakhand
उत्तराखंड : टिहरी-डोबरा चांठी मार्ग पर खाई में गिरी कार, चालक की मौत

टिहरी समाचार | उत्तराखंड के टिहरी जिले से कार हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां टिहरी-डोबरा चांठी मार्ग पर एक कार 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को टिहरी-डोबरा चांठी मार्ग पर एक आई 20 कार संख्या UK09 B-3922 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर मौके पुलिस SDRF की टीम से साथ पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया, जहां पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय आलोक थपलियाल पुत्र खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।