HomeAccidentदर्दनाक हादसा : ट्रेलर और जीप में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की...

दर्दनाक हादसा : ट्रेलर और जीप में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले में स्थित श्रीबालाजी के पास आज सुबह एक ट्रेलर की टक्कर से जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक एवं घायल मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा एवं दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

हल्द्वानी: अचानक आग का गोला बन गई कार, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Govt. Job : संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर है अंतिम तिथि

Corona Update : पौड़ी में फूटा कोरोना बम, आज 38 नए केस, एक मरीज की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments