सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी के पास आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि डंपर से आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जो जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर पाते हुए अल्मोड़ा से चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। दोनों घायल 108 के माध्यम से हल्द्वानी भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार सुबह हुई जब अल्मोड़ा से खैरना जा रहे डंपर (UK01CA7007) की टक्कर सामने से आ रही बाइक (बिना नंबर प्लेट की नई बाइक) से हो गई। बाइक पर सवार कन्हैया कुमार (23) और कमल सक्सेना (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्वारब पुलिस ने तत्परता दिखाई। एसआई मनोज अधिकारी, कांस्टेबल विजय आगरी, आनंद राणा और पुलिस वालंटियर अंकित सुयाल ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुयालबाड़ी पहुंचाया।
घायलों का उपचार और रेफर
सीएचसी में डॉ. साहिद अली, डॉ. कविता जोशी और स्टॉफ नर्स अनुपमा शर्मा की टीम ने घायलों— कन्हैया कुमार (23) निवासी कानपुर देहात और कमल सक्सेना (27) पुत्र राजू सक्सेना निवासी खटीमा का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी महेंद्र भंडारी और खीमानंद सुयाल भी मदद के लिए मौजूद रहे।
प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों युवकों को हायर सेंटर बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल कन्हैया कुमार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हालांकि कुछ समय बाद दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि डंपर मालिक शिवराज बनौला (जाखनदेवी, अल्मोड़ा) हैं और वाहन चालक दीपांक रावत पुत्र नंदन सिंह चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर यह भी बताया जा रहा है इन बाइक सवारों के पीछे इनके कई अन्य साथी युवक भी बाइक से आ रहे थे। उक्त सभी युवक खटीमा में स्थित किसी फैक्ट्री में काम करते हैं, जहां से वे एक साथ मंदिर दर्शन के लिए जागेश्वर को निकले थे।
