SBI काफलीगैर जाने को घर से निकले थे
कहीं दिखें तो करें सूचित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर : बागेश्वर जिले के झिरौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ग्राम झिरौली निवासी 55 वर्षीय गोविन्द लाल पुत्र स्व. दिवान राम बीते 30 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनके अचानक गायब होने से पूरे परिवार में गहरा सदमा है, और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
55-Year-Old Man Missing After Going to SBI Bank
लापता व्यक्ति के पुत्र दीप कुमार द्वारा झिरौली थाना महोदय को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, श्री गोविन्द लाल 30 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से काफलीगैर स्थित एसबीआई बैंक (SBI Bank) के लिए निकले थे। लेकिन, उन्हें बैंक पहुंचे हुए या वापस घर आते हुए किसी ने नहीं देखा। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
दीप कुमार ने अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराने की अपील करते हुए पुलिस से उन्हें ढूंढने का विनम्र निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि गोविन्द लाल ने लापता होते समय क्रीम कलर की स्वेटर, काली पैंट और काले जूते पहन रखे थे। पहचान का मुख्य निशान बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके दाहिने हाथ का अंगूठा भी आधा कटा हुआ है।

पुलिस ने शुरू की तलाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए झिरौली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और लापता गोविन्द लाल की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
संपर्क करें परेशान परिवार ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को गोविन्द लाल के संबंध में कोई जानकारी मिलती है या वह कहीं दिखाई देते हैं, तो तुरंत मो.नं. 8476003708 पर सूचित करें।
