दिल्ली में कोरोना लगातार कहर ढ़ा रहा है। यहां रोजाना मौतों का सिलसिला भी जारी है। आज रविवार की दोपहर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता भी कोरोना से जंग हार गये हैं। उनकी कोरोना के चलते मौत हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने पिता को खो दिया है. बेहद दुखद. दिल्ली के लोगों के लिए सत्येंद्र खुद दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”
Big Breaking : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन, केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में कोरोना लगातार कहर ढ़ा रहा है। यहां रोजाना मौतों का सिलसिला भी जारी है। आज रविवार की दोपहर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र…