HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः स्वास्थ्य केंद्र कंधार लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित

बागेश्वरः स्वास्थ्य केंद्र कंधार लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित

गांव के अस्पताल ने दिखाया आइना, इस बार जिले में प्रथम व राज्य में तीसरा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार का लगातार चौथी बार कायाकल्प अवार्ड के लिए हुआ है। कंधार चिकित्सालय ने जनपद में प्रथम व राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हेल्थ वेलनेस केंद्र में चौरा ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

देश में राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रतिवर्ष कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया जाता है जिसके लिए केंद्रीय टीम प्रतिवर्ष मूल्यांकन के लिए चिकित्सालयों में पहुंचती है। जनपद में पिछले तीन सालों से स्वास्थ्य केंद्र कंधार को कायाकल्प अवार्ड मिलता रहा है इस बार चौथी बार भी जनपद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार के नाम की घोषणा इस अवार्ड के लिए की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार को अवार्ड के तहत दो लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जबकि हेल्थ वेलनेस सेंटर में जनपद से मात्र चौरा सेंटर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसे प्रशस्ति पत्र के साथ ही एक लाख रूपये का पुरस्कार मिलेगा। इस राशि से चिकित्सालय में अन्य शेष व्यवस्थाएं सुधारी जा सकेंगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार के चिकित्साधिकारी डा नरेंद्र कीर्ति ने बताया कि उनके चिकित्सालय को लगातार चौथी बार यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है शीघ्र ही प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार राशि व अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने इसकी उपलब्धि का श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी फार्मेसिस्ट भैरव गोस्वामी, फार्मेसिस्ट आशुतोष वर्मा आदि कर्मचारियों को दिया है। बताया कि चिकित्सालय में बायोमेडिकल निस्तारण, रोगी पंजीकरण, पेयजल व शौचालय व्यवस्था, हर्बल गार्डन आदि सुविधाओं के आधार पर इसका चयन टीम द्वारा किया जाता है।

इधर पुरस्कार मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा डीपी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा केएस जंगपांगी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा एनएस टोलिया, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा विनोद टम्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा राकेश गुंज्याल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub